उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:--लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी गड़बड़ी सामने आई बसंतकुंज योजना में बिना अधिग्रहण बेचे 272 प्लॉट, आवंटन निरस्त।
एलडीए की सफाई- फिर से करेंगे आदेश पर विचार, आवंटी नाराज बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में 2022 में लॉटरी से आवंटन।
LDA ने लॉटरी से आवंटित 272 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया समीक्षा में सामने आया कि जिन भूखंडों का आवंटन हुआ था
दरअसल वो जमीन एलडीए के पास थी ही नहीं
किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना आवंटन तत्कालीन अधिकारियों ने पंजीकरण खोलकर प्लॉट आवंटित किए बाद में जमीन पर हाईकोर्ट से स्टे हो गया है।