Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Ayurvedic:एक ही पौधा और 20 रोगों का समाधान जानिएं पौधे का नाम व उपयोगीता......

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---एक ही पौधा... और 20 रोगों का समाधान......
     पेट की चर्बी, गंजापन, गठिया, दांत सड़ना, दमा, बवासीर, मोटापा, पथरी…
    ये सब एक ही पौधे से ठीक हो सकते हैं...

    नाम है – चिरचिटा / अपामार्ग / आंधीझाड़ा / Chaff Tree....
     गांव-देहात में अक्सर खेतों के किनारे दिखने वाला ये पौधा असल में आरोग्य का भंडार है!
    भारत की धरती पर उगने वाला ये देसी पौधा हर घर में होना चाहिए।

    इस चमत्कारी पौधे के 20 जबरदस्त फ़ायदे...

    1️⃣ गठिया – इसकी पत्तियों का लेप लगाने से सूजन और दर्द गायब!
    2️⃣ पथरी – जड़ का काढ़ा + कालीमिर्च = बिना ऑपरेशन के पथरी खत्म!
    3️⃣ जिगर की कमजोरी – बच्चों को इसकी क्षार मठ्ठे के साथ दें – लिवर मज़बूत होगा।
    4️⃣ लकवा – जड़ का रस + दूध = नाक में डालें, चमत्कारी असर!
    5️⃣ लटकता पेट – इसका काढ़ा रोज़ पीजिए, पेट की चर्बी छूमंतर!
    6️⃣ बवासीर – 6 पत्तियां + कालीमिर्च = खून बहना बंद और दर्द भी गायब।
    7️⃣ मोटापा – इसके बीज की खीर खाइए, वजन घटाइए!
    8️⃣ कमज़ोरी – बीज + मिश्री = दूध के साथ पीजिए, शरीर बने फौलादी!
    9️⃣ सिरदर्द – जड़ का लेप सिर पर, और दर्द हुआ गायब।
    🔟 संतान प्राप्ति – 21 दिन तक दूध के साथ जड़ का सेवन, संतान प्राप्ति में लाभ।

    और भी फायदे...

    🔹 मलेरिया से बचाव,
    🔹 गंजे सिर पर बाल,
    🔹 दांत दर्द व कैविटी,
    🔹 खुजली व चर्म रोग,
    🔹 ब्रोंकाइटिस और दमा,
    🔹 किडनी की पथरी व दर्द,
    🔹 श्वास रोग और कफ का इलाज

     हर हिस्सा – पत्ती, बीज, जड़, फूल, तना – औषधीय गुणों से भरा हुआ है।
    चिरचिटा को आयुर्वेद में “दिव्य औषधि” माना गया है।

    ध्यान रखें – प्रयोग से पहले किसी अनुभवी आयुर्वेदाचार्य या वैद्य की सलाह ज़रूर लें।
     किसी भी औषधि का अति प्रयोग नुकसानदायक हो सकता है।

    "जड़ी-बूटियों की शक्ति को पहचानिए – क्योंकि प्रकृति से बड़ा डॉक्टर कोई नहीं!"
    अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो –
     शेयर और  फॉलो करें, ताकि हर घर तक पहुंचे ये देसी चमत्कार!


    Bottom Post Ad

    Trending News