उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- थाना दुबहर पुलिस टीम को मिली सफलता। दो अदद मोटरसाइकिल के साथ अंग्रेजी शराब हुआ बरामद। साथ ही दो नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को दुबहर पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजकुमार मय हमराह के साथ थाना से रवाना होकर जनेश्वर मिश्र सेतु पिकेट पर जनाड़ी तिराहे की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग दौरान 02 ग्लैमर बाइक 1. ब्लैक व सिल्वर कलर तथा 2. ब्राउन व ब्लैक कलर रोका गया तथा बाइक चालकों से नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम सहरेयार मोहम्म्द पुत्र रसीद अंसारी निवासी कादीपुर, थाना नगरा, जनपद छपरा, बिहार तो दूसरे ने उपेंद्र चौहान पुत्र स्व. गनेश चौहान निवासी तिवारी बरहटा, थाना बांसडीह रोड़, जनपद बलिया बताया। दोनों व्यक्तियों सहित वाहनों की तलाशी लि गयी तो कब्जे से 02 अदद मोटरसाईकिल व मैजिक मोमेन्ट 750 ML की 03 बोतल, ब्लैन्डर प्राइड 375 मिली की 04 बोतल, Double blue 180 मिली की 08 नग, 8 pm गोल्ड 180 मिली की 09 नग, 08 pm फ्रूटी 180 मिली की 55 नग, रायल स्टेज 375 मिली की 10 नग, after dark की 180 मिली की 17 नग अंग्रेजी शराब कुल 20.465 लीटर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया। थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल दुष्यन्त कुमार यादव, कांस्टेबल अभिजीत यादव, कांस्टेबल सत्यप्रकाश पटेल थाना दुबहर, जनपद बलिया रहे।