उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया :-- दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में दिव्यांग श्री मु०वैश पुत्र श्री वसीउल्लाह खान, निवासी-बहेरी उर्फ प्रेमचक जनपद-बलिया को ट्राई- साईकिल दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से प्रदान किया गया। श्री वैश द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि वे इण्टर पास है और कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान रखते हैं, उन्हें नौकरी की आवश्यकता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनके समस्या का समाधान किया जायेगा। सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार आदि मौजूद रहे।