उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया:-- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे जनसुरक्षा अभियान के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रतसर शाखा एवं ऐवोक इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक शशिभूषण दयाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता जीवन के सभी पहलुओं में एक महत्वपूर्ण कौशल है। यह लोगों को अपने पैसे का प्रबंध करने वित्तीय निर्णय लेने और भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद करता है। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक सुशील कुमार ने बैंकों की विभिन्न सामाजिक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन ,मुद्रा लोन आदि के बारे में बताते हुए उपस्थित लोगों से योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संतोष श्रीवास्तव एवं ऐवोक इंडिया फाउंडेशन के आर एच वर्धन पाठक ने बचत का जीवन में लाभ के बारे में बतलाते हुए कहा कि समृद्ध जीवन के लिए बचत करना नितांत आवश्यक है। एफ एल सीसी अनिल शुक्ल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक एवं आभार शाखा प्रबंधक प्रभात रंजन ने किया।