उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में बुधवार को बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान प्रशिक्षण के पांच दिवसीय द्वितीय बैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षकों शिक्षामित्र को दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान प्रशिक्षण का द्वितीय बैच शिक्षकों को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है ताकि वे बच्चों को बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान सीखने में मदद कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, प्रियेश तिवारी, अमित सिंह, संतराज सिंह, अमित कुमार ने बारी-बारी से बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान के विषय में बारीकी से जागरूक किया। इस प्रशिक्षण में कक्षा 3 की पुस्तकें वीणा-1, गणित मेला एवं संतूर की किताबों की सफल प्रयोग करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन पुस्तकों के सफल प्रयोग के माध्यम से बच्चों की बुनियादी समस्याओं की को दूर किया जा सकता है इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को अक्षर और संख्याओं का ज्ञान, गणित विषय के प्रति रुचि रखने एवं समस्याओं को सरलता पूर्वक समझने तथा समाधान निकालने की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजेश पांडेय, गणेश जी सिंह, सुशील चौबे, अनिल श्रीवास्तव, शशि भूषण शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

TREND