Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:आगामी त्योहारों के मद्देनजर दुबहर पुलिस अलर्ट : किया पैदल गश्त



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:-- नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर दुबहर थाने की पुलिस क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अलर्ट है। और क्षेत्र में पैदल गश्त कर रही है।
    थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न मिश्रित आबादी वाले गांवों जैसे- घोड़हरा, दुबहर, बसरिकापुर आदि में पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है। इस दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहा और बाजारों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम आमजन, जनप्रतिनिधियों, मंदिरों के पुजारियों तथा दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों से संवाद कर त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने एवं त्योहारों में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पैदल गश्त में उप निरीक्षक राजकुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, आनंद कुमार, तरुण मिश्र, लाल बहादुर यादव, दिलीप कुमार, आलोक सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार तथा 112 नंबर डायल पुलिस के जवान मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News