Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Sad News:शोक संवेदना प्रकट कर सपा के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने दी आर्थिक मदद


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 
    बलिया:--पिछले दिनों निरुपुर ढाले पर गोली लगने से हुई सुनील यादव की हत्या के बाद गुरुवार की देर शाम उनके दरवाजे पर समाजवादी पार्टी का एक नेतृत्व मंडल पहुंचकर मृतक के परिवारजनों को ढांढ़स बंधाया। वहीं मृतक सुनील यादव के तैल चित्र पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
     इस दौरान नगर विधानसभा के वरिष्ठ नेता एवं सपा के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने मृतक के पिता शिवशंकर यादव के हांथ में एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक सहयोग राशि के रूप में अपनी तरफ से प्रदान किया। श्री सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी मृतक सुनील यादव के परिवार के साथ हर सुख दुःख में खड़ी रहकर समय-समय पर इनका सहयोग करती रहेगी।
    इस मौके पर सपा के जिला महासचिव बीरबल राम, राजन कनौजिया, बंशीधर यादव, रामेश्वर पासवान, रविंद्र यादव, कैप्टन लखनलाल यादव, रामनाथ पटेल, राकेश यादव, गौतम आदि मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News