उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर/बलिया:-- जनपद के वरिष्ठ पत्रकार, अपना प्रेस के संचालक एवं पूर्वी क्रांति के संपादक प्रदीप कुमार शुक्ल के बड़े भाई संजय कुमार शुक्ल उर्फ पंपम जी (54) का निधन बुधवार की रात मालगोदाम- स्टेशन रोड स्थित उनके आवास पर हृदय गति रूकने से हो गया। तबीयत खराब होने पर आनन-फानन में परिवार के लोग जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पत्नी, बच्चे सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
निधन की खबर सुन बीएसए मनीष कुमार सिंह, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, टीएससीटी के मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार भोला जी, संतोष पाठक सहित तमाम शिक्षकों एवं जनपद के पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिवार को ढाढ़स बंधाया। दिनभर उनके आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। उनकी अंत्येष्टि गुरुवार की शाम पचरुखिया गंगा घाट पर की जाएगी। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र अभिषेक शुक्ल देंगे।
निधन पर वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, रणजीत सिंह, नागेंद्र कुमार तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, रमेशचंद्र गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, संदीप गुप्ता,गोविंद पाठक,नितेश पाठक, पन्नालाल गुप्ता, त्र्यंबक पांडेय 'गांधी', चिरंतन गुप्ता, पवन गुप्ता, धीरज यादव, केडी सिंह, सूर्यप्रताप यादव, अख्तर अली वारसी आदि लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है।