उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स के साथ 'जुमा की नमाज' के दृष्टिगत किया गया फ्लैग मार्च।
जनपद के सभी थानो की पुलिस फोर्स को किया गया ड्यूटी पर अलर्ट।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* द्वारा 25/26.09.2025 की मध्य रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील व मिश्रित आबादी क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया एवं समस्त पुलिस बल को कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया गया कि जुमा के नमाज के दृष्टिगत सभी पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड में रहेंगे एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों /मिश्रित आबादी में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार भ्रमणशील होकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री सुधीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री क्षितिज त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

TREND