उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया:--जनपद में संचालित किसान पाठशालाओं के व्यस्त कार्यक्रम के दृष्टिगत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी एवं मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन की तिथि में परिवर्तन करते हुवे 24 दिसंबर को आफीसर्स क्लब बलिया में पूर्वान्ह 10.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है।
मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता प्रतियोगिता हेतु जनपद के समस्त होटल/ रेस्टोरेंट/ कैफे/बेकरी, फूड ज्वाएंट, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, एफ0पी0ओ0, स्वयं सहायता समूह/कृषि सखी एवं मिलेट्स के गुणों के बारे में जानकारी रखने वाले सामान्य जन अब 23 दिसंबर को अपरान्ह 05.00 तक कार्यालय उप कृषि निदेशक, बलिया में अपना निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।अतः जनपद के मा0 जनप्रतिनिधि एवं सामान्य जन से अनुरोध है कि 24 दिसंबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आफीसर्स क्लब बलिया में मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम/मेले में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

TREND