उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
*दुबहर, बलिया:--* लोक मंगल की कामना के लिए क्षेत्र के दादा के छपरा स्थित आदि ब्रह्म बाबा मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरि कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। जो शुक्रवार की देर शाम हवन-पूजन, आरती एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया।
इलाके के प्रसिद्ध पंडित श्रीधर चौबे ने यजमान आशीष पाठक 'बजरंगी' के हाथों वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन संपन्न कराया। 24 घंटे तक चले अखंड हरिनाम संकीर्तन में गायक हरिओम पाठक के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। इस दौरान आयोजक गुप्तेश्वर पाठक 'गोगा' ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुप्तेश्वर पाठक, अख्तर अली, सुनील सिंह, लक्की सिंह, सुजीत सिंह, रणजीत सिंह, रामप्रवेश पाठक, छोटेलाल गुप्ता, बंटी सिंह, दीपक पाठक, अशोक राय, ओम प्रकाश राय, दुर्गा दुबे, राजनाथ यादव, विवेक राय, प्रदीप यादव, थाहुर राय, ढेढ़ी राय, भोला, सोनू, मिंटू आदि लोग मौजूद रहे।

TREND