Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक सम्पन्न


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    बलिया:--सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्स्टेंशन (आत्मा) गवर्निगं बोर्ड एवं राष्ट्रीय खाफद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजनान्र्तगत गठित डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन-एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिहं की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार, बलिया में सम्पन्न हुई।
     बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों एवं एन0जी0ओं के प्रतिनिधि, भा0ज0पा0 किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय, किसान संघ, बलिया के अध्यक्ष अखिलेश सिंह तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। मनीष कुमार सिंह उप कृषि निदेशक के द्वारा सभी का स्वागत करते हुवे बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा गत बैठक की परिपालन आख्या एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्स्टेंशन (आत्मा), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की भौतिक व वित्तीय प्रगति तथा वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गयी। समिति द्वारा विचारोपरान्त अनुमोदन प्रदान किया गया।
     बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत जनपद के प्रगतिशील कृषकों को देश एवं प्रदेश के उत्कृष्ठ कृषि संस्थानों में प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं जनपद में कृषकों की सुविधाओं के दृष्टिगत किसान भवन का प्रस्ताव तैयार किये जाने के सम्बन्ध में उप कृषि निदेशक बलिया को निर्देशित किया गया। मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के सभी बी0आर0सी0 केन्द्रों पर शिक्षकों को मिलेट्स का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया एवं उप कृषि निदेशक बलिया को निर्देशित किया गया। समिति की मांग पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मिलेट्स फसलों के विपणन हेतु जनपद में क्रय केन्द्र की व्यवस्था हेतु जिला विपणन अधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में  उप कृषि निदेशक बलिया के द्वारा सभी आगन्तुक सदस्यों को धन्यवाद देते हुये जिलाधिकारी महोदय के आज्ञानुसार बैठक के समापन की घोषणा की गयी।

    Bottom Post Ad

    Trending News