Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कार की डिग्गी से लगभग 78 लीटर अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:-- पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में (दक्षिणी) कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर उस्मान के कुशल निर्देशन में दुबहर पुलिस को मिली सफलता।
    एन.एच. 31 से जनेश्वर मिश्र सेतु मार्ग पर चेकिंग के दौरान दुबहर पुलिस ने बिहार जा रही कार की डिग्गी से 78 लीटर अवैध शराब के साथ चालक को शनिवार की रात धर-दबोचा।
     उप निरीक्षक विनोद शंकर, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल रामाश्रय, कांस्टेबल आनंद कुमार हमराहियों के साथ जनाड़ी तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की बलिया की तरफ से एक सिल्वर कलर की मारुति कार में अवैध शराब है,जो बिहार जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन चेकिंग प्रारंभ कर दिया। इसी बीच पुलिस ने तेज रफ्तार से जा रही कार को रोका और कार की तलाशी ली। कार की डिक्की में ऑफिसर चॉइस ट्रेटा पैक 180ml पाउच 337 पिस, रॉयल स्टैग 780ml 8 पीस, किंगफिशर बियर 500ml 8 पीस कुल मात्रा 78 ली अवैध शराब के साथ कार चालक सागर कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सादिकपुर, थाना आलमगंज, जिला पटना, बिहार को आबकारी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News