उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली मदद संस्थान के कोर कमेटी की आवश्यक बैठक शनिवार की देर शाम संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी की अध्यक्षता में मीडिया सेंटर अखार पर संपन्न हुई। जिसमें गरीब, असहाय, लाचार एवं दिव्यांग लोगों के बीच कंबल वितरण आदि की चर्चा के साथ ही संस्थान के विस्तार पर भी सुझाव लिए गए। सभी लोगों ने मदद संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्यों के प्रति मदद संस्थान के समर्पण की सराहना की।
बैठक में प्रमुख रूप से संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, अरुणेश पाठक, पवन जी महाराज, नरेंद्र सिंह, नितेश पाठक, शिवजी गिरी, बब्बन विद्यार्थी, बच्चन जी प्रसाद, पवन गुप्ता, जितेंद्र मिश्रा, हरेराम गिरी, राधेश्याम, श्रीभगवान चौधरी, विजेंद्र सिंह, संजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे। संचालन संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने किया।

TREND