उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती,बेयासी स्थित संत रविदास मंदिर प्रांगण में शनिवार की देर शाम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस ट्रस्ट के महानिदेशक आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्रो. डॉ. विमल यादव ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रो. विमल यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक विधिवेत्ता, शिक्षाविद् , राजनेता के साथ-साथ महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत अन्याय, असमानता, छुआछूत तथा शोषण के खिलाफ संघर्ष किया। उनका जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर अजय अंबेडकर, सत्येंद्र कुमार राम, शौकत अली, तारकेश्वर साहनी, पवन गुप्ता, दया राम, रामबाबू राम, विश्वनाथ साहनी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय अंबेडकर ने किया।

TREND