Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    स्व. विक्रमादित्य पांडेय का व्यक्तित्व आज भी प्रेरणा स्रोत है : दयाशंकर सिंह


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    बलिया :--प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता, विकास पुरुष, पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय की 19वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को बापू भवन, टाउन हॉल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी दलों के नेता, शिक्षक, किसान, व्यापारी एवं युवाओं ने जननेता को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
    कार्यक्रम की शुरुआत स्व.पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सादा जीवन - उच्च विचार को परिभाषित करने वाले स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय का व्यक्तित्व समाज के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत है। उनके विकास के संकल्पों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि विकास के प्रति उनकी सोच ही उन्हें महान बनाया। बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय को भगवान ने एक अद्भुत एवं अनोखी प्रतिभा देकर धरती पर भेजा था। उनमें दुश्मनों को भी अपना बनाने कि कला थी। वे सदैव राजनीति में सुचिता के पक्षधर रहे। उनके मन में बलिया के विकास की जो परिकल्पना थी उसे पूरा करने के लिए जीवन भर प्रयासरत रहे। ऐसे महान पुरुष के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी बलिया के राजनीति करने वाले लोगों को निष्ठा से पहल करनी चाहिए। फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय जी दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर सभी दलों के नेताओं का सम्मान एवं सहयोग किया करते थे। उनकी कमी आज भी समाजवादी परिवार को अखरती है। इसी क्रम में सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद रिजवी ने कहा कि स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय का जीवन राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय था। जिन्होंने नेता और जनप्रतिनिधि की हैसियत से ऊपर उठकर समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए काम करते रहे।
    इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्व. विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में सैकड़ों गरीब महिलाओं में कंबल का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान पाठक, यशपाल सिंह, सपा नेता कामेश्वर सिंह, अनिल राय, रामजी गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. विश्राम यादव, विद्यासागर उपाध्याय, राजन कनौजिया, जमाल आलम, खड़क तिवारी, शंभूनाथ ओझा, मुन्ना बहादुर सिंह, सुशील पांडेय 'कान्हजी', सरिता सिंह, मुन्ना अंचल, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तिवारी, महावीर पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय, दिनेश पाठक, अनिल पांडेय, पप्पू सिंह, परशुराम मिश्रा, अखिलेश राय, कमला शंकर ओझा, प्रेमशंकर चतुर्वेदी, बरमेश्वर प्रधान, राजकुमार पांडेय, चिराग उपाध्याय, प्रेमचंद मिश्रा, गुड्डू सिंह, राजनाथ पांडेय, सोनी तिवारी, राजेश गुप्ता, बिकाऊ सिंह, श्याम बिहारी सिंह, शशिकांत सिंह, केके पाठक, विश्वनाथ पांडेय, कमलेश पांडेय, प्रधान संजय यादव, वीरेंद्रनाथ तिवारी, कुमारी लक्की सिंह, श्याम सुंदर गिरी, दीपक पासवान आदि ने भी स्वर्गीय पांडेय की कृतियों को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय एवं संचालन संतोष पांडेय ने किया। आयोजक श्रीप्रकाश पांडेय 'मुन्नाजी' ने स्वागत कर आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

    Bottom Post Ad

    Trending News