Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    क्रिकेट के उद्घाटन मैच में बंधुचक की टीम ने नगवा की टीम को हराया



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के नगवा गांव स्थित मंगल पांडेय स्मारक के निकट शहीद मंगल पांडे स्मारक सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम नगवां और बंधुचक के बीच उद्घाटन मैच खेला गया।
     सर्वप्रथम कांग्रेस नेता व पूर्व प्रत्याशी नगर विधानसभा बलिया ओमप्रकाश तिवारी, पूर्व वायु सेवा अधिकारी अरुणेश पाठक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन कर सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। बंधुचक की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी नगवां की टीम ने 6 ओवर खेलकर 36 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी बंधुचक की टीम ने 4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान के बावजूद लक्ष्य को प्राप्त कर मैच को जीत लिया। बंधुचक की टीम से सनी यादव को अच्छे गेंदबाजी और बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस उद्घाटन मैच के दिन अन्य आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें स्वरूबांध की टीम, तिवारी के छपरा की टीम तथा अखार की टीम ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है। अंपायर के रूप में अजीत यादव, छोटू पाठक और कमेंटेटर के रूप में आशुतोष पाठक 'पालू' रहे।
     इस मौके पर अनमोल पाठक, सुरेश पाठक, धीरज यादव, शशिकांत मिश्रा, हरिशंकर पाठक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News