Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    ओझवलिया बाजार में कुरीतियों पर आधारित "दुलारी बिटिया" नामक नाटक का हुआ मंचन



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:--श्री महासरस्वती पूजन समिति विक्टर क्लब ओझवलिया बाजार के संयोजकत्व में चल रहे पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमेटी के कलाकारों द्वारा "दुलारी बिटिया" नामक सामाजिक नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, समस्याओं जैसे बेटा-बेटी में फ़र्क, नशा, दहेज, नारी शिक्षा और शोषण को उजागर कर, जागरूक किया गया तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने व रूढ़िवादी सोच में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
     बता दें कि उसी दिन सुबह सोमवार को बाजार में विक्टर क्लब के तत्वावधान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर महादेव का रूद्राभिषेक किया। रूद्राभिषेक एकादशनी को पंडित योगेश पाण्डेय, चंद्रभान तिवारी, पवन चौबे, पंकज चौबे ने वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न कराया। शाम को नाटक कार्यक्रम का शुभारंभ गायक धर्मेंद्र राय ने सुशील दुबे द्वारा लिखित सरस्वती वन्दना व आरती के साथ किया। हास्य कलाकार सुशील दुबे, मुन्ना गुप्ता, डॉ. पप्पू वर्मा ने कामेडी के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया।
    ज्ञात हो कि उससे एक दिन पहले भी ओझवलिया बाजार में सोमवार को देर शाम आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा देवी, देवताओं के प्रसंग पर आधारित झांकी दिखाई गयी। उक्त दोनों कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विशेषकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या, कहीं ज्यादा अधिक थी ।
    इस अवसर पर अध्यक्ष पिंटू राय, जितेंद्र वर्मा, सोनू दुबे, अक्षय कुमार, अजय कुमार, राज गुप्ता, सुल्तान अली, मुख्तार अली, अरविंद गुप्ता, रजत विराट, इमरान अली, सिंटू वर्मा, अभिषेक राय, छोटू शर्मा, धीरज गुप्ता, विकी गुप्ता आदि ने अभिनय किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News