Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने एकांकी नाटक, नृत्य एवं देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर सबका मोहा मन



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा, घोड़हरा में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण स्कूल के प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी, कवि रामानंद पांडेय, रवीश कुमार सिंह, बब्बन चौबे, रामकृष्ण तिवारी, प्रहलाद चौबे व सुमंत दुबे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एकांकी नाटक, नृत्य एवं देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर पुष्प माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान श्री शुक्ल ने सर्वप्रथम उन सभी अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं की महान त्याग और बलिदान से हमें आजाद स्वराज का बहुमूल्य उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य और आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं, क्योंकि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार ही राष्ट्र की प्रगति निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस विद्यालय के प्रबंधन के विषय में अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि इस विद्यालय के बच्चे ऊंचे स्थानों पर कार्यरत होकर अपने माता-पिता सहित इस विद्यालय का मान बड़ा रहे हैं। यही कारण है कि कम संसाधन के बावजूद भी यह संस्थान प्रगति पर है।
     मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, पूर्व प्रधानाध्यापक व कवि रामानंद पांडेय ने स्कूल द्वारा बच्चों में पुरस्कार वितरण करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बच्चों को सही शिक्षा और संस्कार मिले तो वे न केवल एक इंसान बनते हैं बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक योगदान देते हैं।
    इस मौके पर पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय, फौजी राजू सिंह, अधिवक्ता कुलदीप दुबे, संदीप गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक, धनंजय तिवारी, बीडीसी संतोष यादव, शिक्षक परमानंद चौबे, राजेंद्र राय, राजेंद्र पांडेय, रणधीर सिंह, अंशुल गुप्ता, सलोनी गुप्ता, रितु पांडेय, अनीशा यादव, क्षमता वर्मा, एकता यादव, शबनम आरा आदि लोग रहे। संचालन की भूमिका में नितेश पाठक, पलक सिंह और अनिशा यादव रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News