उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- थाना दुबहर पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार यादव को उनकी ईमानदार छवि, कर्तव्यनिष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें महाकुंभ प्रयागराज 2025 सेवा मेडल प्रदान किया गया, जो उनकी निष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्य का प्रतीक है। गौरतलब है कि कांस्टेबल अरुण कुमार यादव अपनी ड्यूटी के प्रति सदैव सजग, अनुशासित और जिम्मेदार रहे हैं। थाना परिसर से लेकर पूरे थाना क्षेत्र में उनकी ईमानदार छवि, स्वच्छ व्यक्तित्व और मृदुल व्यवहार को लेकर आमजन में विशेष भरोसा है। आम लोगों के साथ उनका व्यवहार सरल, सौम्य और सहयोगात्मक रहता है, जिसके कारण वे पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं।
विगत दिनों महाकुंभ प्रयागराज 2025 के दौरान भी कांस्टेबल अरुण कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। इस विशाल और चुनौतीपूर्ण आयोजन में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी, तन्मयता के साथ निभाई। उनकी कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को देखते हुए संबंधित उच्चाधिकारियों द्वारा उनकी सकारात्मक रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित की गई। इसी रिपोर्ट के आधार पर शासन ने उन्हें एक जिम्मेदार, ईमानदार और अनुकरणीय पुलिसकर्मी मानते हुए महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया। सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना दुबहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष अजय पाल ने कांस्टेबल अरुण कुमार यादव को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मेडल प्राप्त होने पर थाना के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से रणजीत सिंह, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नागेंद्र तिवारी, गोविंदा पाठक, रमेशचंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, बसंत सिंह, विनोद पासवान, अमित दुबे, राजू सिंह, बिट्टू मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद कांस्टेबल अरुण कुमार यादव ने कहा कि यह मेडल केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे पुलिस विभाग और उन सभी वरिष्ठ अधिकारियों का है, जिन्होंने उन्हें सही मार्गदर्शन दिया।

TREND