उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत मलिन बस्ती एवं अभिगृहित ग्राम में जाकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की एन.एस. एस. इकाई तथा रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. विवेक सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस. एस. तथा प्रभारी, रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया गया। कार्यक्रम में एन.एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रभारी, रोड सेफ्टी क्लब डॉ. विवेक सिंह द्वारा एन.एस.एस. सेविकाओं, रोड सेफ्टी क्लब की छात्राओं तथा महाविद्यालय की अन्य छात्राओं की सहभागिता से अभिगृहित ग्राम नगवा तथा नगवा स्थित मलिन बस्ती में जाकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में एन.एस.एस. सेविकाओं में रुचि पाठक, नाजमीन आयसा अन्नु यादव, पूजा पाल, पूनम पाल, अंजलि मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, अफसर खातून, प्रियांशु यादव, प्रेरणा तिवारी का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संयोजन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी तथा रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी, डॉ० विवेक सिंह, असि० प्रो० वाणिज्य द्वारा किया गया।

TREND